कोतबा में स्वास्थ्य के नाम पर कांग्रेस का धरना महज दिखावा, भाजपा सरकार दे चुकी है ऐतिहासिक सौगात – पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता
ताजा खबरें

बड़ी खबर

कोतबा में स्वास्थ्य के नाम पर कांग्रेस का धरना महज दिखावा, भाजपा सरकार दे चुकी है ऐतिहासिक सौगात – पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता

जशपुरनगर 05 जनवरी 2026
कोतबा में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन से पहले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि स्वास्थ्य के नाम पर कांग्रेस का यह धरना पूरी तरह राजनीतिक नौटंकी और जनता को गुमराह करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने पांच वर्षों के शासनकाल में जशपुर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह चरमराने दिया, वही आज झूठा दिखावा कर रहे हैं।

पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान कोतबा सहित पूरे जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की घोर उपेक्षा की गई, न डॉक्टर थे, न संसाधन और न ही बुनियादी ढांचा। कांग्रेस नेताओं को जनता के इलाज से नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ और सत्ता सुख से मतलब रहा, जिसके कारण ग्रामीण अंचलों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार किए जा रहे हैं।स्थानीय विधायक श्रीमती गोमती साय की पहल पर कोतबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन के लिए 4 करोड़ 37 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है, जहां शीघ्र ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की जाएगी। 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में  जिले में 220 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल, कुनकुरी में मातृत्व एवं शिशु चिकित्सालय, तथा 5 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दी गई है।

श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में 24 संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस, 18 महतारी एक्सप्रेस, तथा सभी विकासखंडों में शव वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिससे आम जनता को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब ये सुविधाएं कहां थीं?

पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे तेज और व्यापक विकास कार्य कांग्रेस नेताओं को पच नहीं रहे हैं, इसलिए वे धरना-प्रदर्शन, अनर्गल आरोप और दुष्प्रचार के सहारे जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जशपुर की जनता कांग्रेस के झूठे आडंबर को भली-भांति समझ चुकी है और आने वाले समय में उसे फिर लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब देगी।

Leave Your Comment

Click to reload image