CG Accident Breaking : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला...मौके पर हुई मौत…पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

बड़ी खबर

CG Accident Breaking : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला...मौके पर हुई मौत…पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/डोंगरगढ़, शहर में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. शनिवार की शाम करीब 7 बजे डोंगरगढ़-खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर सिघोला बाँधा तालाब के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक खैरागढ़ की ओर से डोंगरगढ़ की तरफ आ रहा था, उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही युवक ट्रक के नीचे आ गया और ड्राइवर ने बिना रुके उसे कुचलते हुए वाहन लेकर फरार हो गया.

हालांकि, हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि युवक का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर पड़ा था. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

वहीं , मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के थानों और लोगों से संपर्क कर उसकी पहचान की कोशिश कर रही है. वहीं ट्रक और उसके चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी और गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए.

दरअसल, इस हादसे ने एक बार फिर से शहर में तेज़ रफ्तार वाहनों और लचर ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image