जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आदतन चोर रोशन भारती को किया गिरफ्तार , किराना व्यवसायी के घर से चोरी किए गए  नगद राशि और मोबाइल सहित चोरी की पूरी संपत्ति बरामद
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आदतन चोर रोशन भारती को किया गिरफ्तार , किराना व्यवसायी के घर से चोरी किए गए  नगद राशि और मोबाइल सहित चोरी की पूरी संपत्ति बरामद

जशपुर, 03 जनवरी 2026: जशपुर पुलिस ने एक किराना व्यवसायी के घर हुई चोरी का मामला सुलझाते हुए आरोपी चोर रोशन भारती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, नगद राशि और चोरी की रकम से खरीदी गई सामग्री भी बरामद की गई।
     मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थी ईश्वर राम यादव (उम्र 42 वर्ष, निवासी कदमटोली, जशपुर) का मिलन चौक जशपुर में किराना जनरल स्टोर है। दिनांक 01 जनवरी 2026 की रात लगभग 10:00 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर लौटे। उन्होंने अपनी पेंट की जेब में 15,000 रु नगद और 12,000 रु मूल्य का वीवो मोबाइल फोन रखा था। रात करीब 11:00 बजे परिवार के साथ भोजन के बाद सो गए।
       सुबह करीब 06:00 बजे उठने पर उन्होंने देखा कि उनकी पेंट घर के आंगन में पड़ी है और उसमें रखा नगद तथा मोबाइल फोन चोरी हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में चोरी के लिए बी एन एस की धारा 331(4) और 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान पता चला कि गाढ़ा टोली निवासी रोशन भारती चोरी का मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर रोशन को उसके घर से हिरासत में लिया। तलाशी में चोरी का वीवो मोबाइल फोन, 12,000 रु नगद और चोरी की रकम से खरीदी गई 2,500 रु की सामग्री बरामद की गई।
      पुलिस ने बताया कि रोशन भारती आदतन चोर है और पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया।
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मोरध्वज देशमुख ने बताया कि मामले की त्वरित जांच और बरामदगी में उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, रामप्रताप यादव, राजकेश्वर सिंह, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख और रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा, “पुलिस ने मामले को अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से सुलझाया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा और चोरी का माल बरामद किया।”

Leave Your Comment

Click to reload image