प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर जिला प्रशासन सख्त, बगीचा जनपद के 7 तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस, जवाब न मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही
ताजा खबरें

बड़ी खबर

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर जिला प्रशासन सख्त, बगीचा जनपद के 7 तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस, जवाब न मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही

जशपुर 3 जनवरी 2026/ सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे परन्तु महत्वाकांक्षी योजना के कार्यों में लापरवाही जनपद पंचायत बगीचा के तकनीकी सहायको को भारी पड़ी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विगत एक माह की प्रगति के आधार पर तकनीकी सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल जवाब देने हेतु तलब किया गया है अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही  पूरे जिले के कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को यह संदेश है  कि हितग्राहियों से संबंधित योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी राज्य द्वारा जारी समय सीमा में पूर्ण नहीं किया गया तो भविष्य में भी कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image