हाईवे किनारे गांवों से बेखौफ चोर उड़ा ले गए बकरियाँ,मोबाइल सबूत मिलने के बावजूद 15 दिन बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर”,पुलिस गश्त पर उठे सवाल”
नारायणपुर 03 जनवरी 2026 :
नारायणपुर थाना क्षेत्र के आसपास के गाँवों में इन दिनों बकरी चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन किसी न किसी गाँव से बकरियाँ चोरी होने की खबर मिल रही है, जिससे गाँव के लोगों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अब तो रात में चैन से सोना भी मुश्किल हो गया है।
बीते 18 दिसंबर की आधी रात को ग्राम साहीडाँड़ निवासी निर्भय सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने गौशाला में बंधी 7 बकरियाँ चुपके से खोलकर ले गए। उसी रात पास के ही ग्राम रमसमा निवासी कुंवर यादव के घर से भी 4 बकरियाँ चोरी हो गईं। खास बात यह है कि दोनों के घर स्टेट हाईवे के बिल्कुल किनारे बसे हुए हैं।
घटना की जानकारी सुबह होते ही गाँव में आग की तरह फैल गई। पीड़ित परिवारों के होश उड़ गए। रोना-धोना मच गया ,अगले दिन दोनों लोगों ने थाना नारायणपुर पहुँचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। निर्भय सिंह ने बताया कि चोरी के वक्त चोरों का एक मोबाइल फोन उनकी गौशाला में गिर गया था, जिसे उन्होंने ईमानदारी से पुलिस को सौंप दिया।
ग्रामीणों को उम्मीद थी कि मोबाइल मिलने के बाद पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुँच जाएगी, लेकिन आज तक न तो कोई चोर पकड़ा गया और न ही चोरी गई बकरियों का पता चल सका है। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस केवल “देख रहे हैं, जल्द पकड़ेंगे” कहकर टाल रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब चोरी स्टेट हाईवे के किनारे हो रही है, तो गाँव के लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब चोरी स्टेट हाईवे के किनारे हो रही है, तो पुलिस की गश्त आखिर चल कहाँ रही है।। अगर रात में सही तरीके से पेट्रोलिंग होती, तो चोर इतनी आसानी से बकरियाँ लेकर कैसे निकल जाते। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।
गाँव के गरीब परिवारों के लिए बकरी पालन सबसे बड़ा सहारा होता है। इन्हीं बकरियों को बेचकर लोग बच्चों की पढ़ाई, इलाज, खेती का खर्च, शादी-ब्याह और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करते हैं। एक-दो नहीं, बल्कि 5-10 बकरियों की चोरी हो जाए, तो समझो पूरे साल की कमाई चली जाती है। कई परिवार तो मजबूरी में कर्ज लेने को मजबूर हो जाते हैं।
पीड़ित कुंवर यादव का कहना है कि “हम गरीब आदमी हैं, हमारी बकरियाँ ही हमारी पूँजी हैं। मेरी 4 बकरियां चोरी हुई है।पुलिस को सब कुछ बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।” वहीं निर्भय सिंह ने कहा, “मेरे यहाँ से 7 बकरियाँ चोरी हुईं, चोर का मोबाइल भी मिला, थाने में जमा कर दिया, फिर भी आज तक कुछ नहीं हुआ। रोज थाने के चक्कर लगाओ, बस आश्वासन ही मिलता है।”
गाँव वालों में पुलिस की इस लापरवाही को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात की गश्त बढ़ाई जाए, हाईवे किनारे बसे गाँवों पर खास ध्यान दिया जाए और जल्द से जल्द बकरी चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गरीब लोगों की मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके
साहीडाँड़,ओर रमसमा में बकरी चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी से पूछने पर बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम कई बार गांव भेजी जा चुकी है। लेकिन चोर रोज़ अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरी करने वाले चोरों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देंखे वीडियो क्या कहते है प्रार्थी
