गौ वंश संरक्षण की दिशा में जशपुर पुलिस की निर्णायक पहल, ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत 05 गौ वंश सुरक्षित, 02 गौ तस्कर सलाखों के पीछे
जशपुर : - 30 दिसम्बर 2025
जिले में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत जशपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। चौकी सोन क्यारी क्षेत्र में पुलिस ने जंगल के रास्ते पैदल गौ वंशों की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 05 नग गौ वंशों को सकुशल मुक्त कराया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस के अनुसार, दिनांक 29 दिसंबर 2025 को ग्राम कोयली बथान निवासी जगदेव राम (44 वर्ष) ने चौकी सोन क्यारी पुलिस को सूचना दी थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति कुछ गौ वंशों को हांकते हुए बलादरपाठ की ओर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों को संदेह होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही चौकी सोन क्यारी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर दबिश दी। ग्राम कोयली बथान क्षेत्र में पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति 05 नग गौ वंशों के साथ मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम किशोर मिंज (43 वर्ष) एवं बुलकन तिर्की (40 वर्ष) बताए, जो ग्राम सरईटोली, थाना सन्ना, जिला जशपुर के निवासी हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गौ वंशों को कुछ लोगों ने खरीदा था और उन्हें झारखंड राज्य के ग्राम गोविंदपुर ले जाने के लिए कहा गया था। इसी उद्देश्य से वे जंगल के रास्ते पैदल गौ वंशों को हांकते हुए ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गौ वंशों के कथित खरीदारों की पहचान कर ली है, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश लगातार की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात पुलिस ने कही है।
पुलिस द्वारा जब आरोपियों से गौ वंशों से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग की गई, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए सभी 05 गौ वंशों को बरामद किया। बरामद पशुओं का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया, जिसमें सभी गौ वंश स्वस्थ पाए गए।
मामले में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने एवं आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर पुलिस ने उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी सोन क्यारी सहायक उप निरीक्षक वैभव कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता एवं आरक्षक विमल मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस संबंध में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस गौ तस्करी के विरुद्ध अत्यंत संवेदनशील है और जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
