एनएच-43 पर भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों चालक का मौके पर ही मौत
ताजा खबरें

बड़ी खबर

एनएच-43 पर भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों चालक का मौके पर ही मौत


जशपुर 27 दिसम्बर 25: जशपुर जिले से होकर गुजरने वाले गुमला–कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-43) पर बीती रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ। लोरो घाटी के काईकछार गांव के पास देर रात लगभग 12 बजे दो भारी मालवाहक ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों ट्रकों के चालक केबिन में फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
       प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में शामिल पहला ट्रक कोयला लेकर झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक मक्का लोड कर छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
मौके पर राहत और बचाव कार्य
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कटर मशीन की मदद से दोनों ट्रकों के केबिन काटकर फंसे हुए शव बाहर निकाले।
         समाचार लिखे जाने तक तक दुर्घटना के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रण कर जल्द ही सुचारू कर दिया।

Leave Your Comment

Click to reload image