सुरक्षा, सम्मान और स्थायित्व: प्रधानमंत्री आवास योजना से संवरा दिव्यांग राजेश राम का जीवन
ताजा खबरें

बड़ी खबर

सुरक्षा, सम्मान और स्थायित्व: प्रधानमंत्री आवास योजना से संवरा दिव्यांग राजेश राम का जीवन

जशपुर 27 दिसंबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार में जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ने बगीचा विकासखंड के सन्ना निवासी श्री राजेश राम के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। श्री राजेश राम पैर से दिव्यांग हैं और कपड़ा सिलाई कर जीवन यापन कर रहे हैं। पहले वे मिट्टी के घर में रहते थे, जहाँ बारिश, ठंड और समय-समय पर मरम्मत की समस्याएँ उनके लिए बड़ी चुनौती बनी रहती थीं।

साल 2024‑25 में उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें 1.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई और उन्होंने अपने लिए सुरक्षित एवं सुविधासम्पन्न पक्का घर बनाया। अब उनका परिवार ठंड, बारिश और अन्य कठिन परिस्थितियों से सुरक्षित रूप से रह रहा है। राजेश राम ने कहा, “दिव्यांग होने के कारण घर की मरम्मत और कठिन मौसम में खुद को सुरक्षित रखना मुश्किल था। अब अपने पक्के घर में सारी चिंताओं से मुक्ति मिल गई है।”

इस उपलब्धि के लिए श्री राजेश राम ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद जताया, जिनकी योजनाओं और मार्गदर्शन से उनके जीवन में स्थायी सुधार और सुरक्षा सुनिश्चित हुई है

Leave Your Comment

Click to reload image