"खुटगांव में वैज्ञानिक पद्धति से गेहूं की कतारबद्ध बुवाई: सीड ड्रिल और पीसीबी कल्चर से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से किया जा रहा लाभान्वित
ताजा खबरें

बड़ी खबर

"खुटगांव में वैज्ञानिक पद्धति से गेहूं की कतारबद्ध बुवाई: सीड ड्रिल और पीसीबी कल्चर से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से किया जा रहा लाभान्वित

जशपुरनगर 26 दिसंबर 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को आधुनिक कृषि के लिए कृषि विभाग द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन  दिया जा रहा है और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का  निरंतर सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
     
 इसी कड़ी में विगत दिवस कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र जशपुर के तकनीकी मार्गदर्शन से कुनकुरी विकास खंड के ग्राम खुटगांव में वैज्ञानिक पद्धति से सीड ड्रिल द्वारा फसल गेहूं को कतार बोनी द्वारा लगाया गया और  पीसीबी कल्चर का उपयोग किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image