भारतीय पेंशनर्स महासंघ जिला जशपुर के अध्यक्ष बने   रमेश चंद्र नंदे बने,मोदी की गारंटी के केंद्र से डीए डी आर देने की घोषणा को विष्णु देव साय सरकार झूठा साबित करने का कर रही है काम: प्रांताध्यक्ष श्री नामदेव
ताजा खबरें

बड़ी खबर

भारतीय पेंशनर्स महासंघ जिला जशपुर के अध्यक्ष बने   रमेश चंद्र नंदे बने,मोदी की गारंटी के केंद्र से डीए डी आर देने की घोषणा को विष्णु देव साय सरकार झूठा साबित करने का कर रही है काम: प्रांताध्यक्ष श्री नामदेव

जशपुर: भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव की अध्यक्षता में पेंशनर संगठन के विस्तार और जशपुर जिले में पेंशनरों की समस्याओं के निदान को लेकर जनपद पंचायत सभागार में पेंशनरों की बैठक संपन्न हुई, बैठक में रमेशचन्द्र नन्दे को जिला अध्यक्ष, मंगरा राम महतो को सचिव पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला जशपुर को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया.
          बैठक में प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने पेंशनरों के महंगाई राहत रोके जाने पर सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार मध्य प्रदेश राज्य पुर्नगठन अधिनियम 2000 की धारा 49 के नाम पर अन्याय कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के देय तिथि से डीए डीआर देने की घोषणा को विष्णु देव साय सरकार झूठा साबित करने का काम कर रही है। इसके अलावा पेंशनरों की सारांशीकरण राशि की कटौती की अवधि कम करने, 65 वर्ष की आयु से अतिरिक्त पेंशन देने, दैनिक वेतनभोगी की संपूर्ण सेवाकाल को पेंशन गणना में शामिल करने, रेल यात्रा में छूट को पुनः बहाल करने पेंशनरों की मृत्यु पर एग्रेसिया देने,पेन्सनरों को आयकर से मुक्त करने, भारत भ्रमण की सुविधा देने, राज्य में बस यात्रा में छूट के आदेश का परिपालन करने कैशलेश मेडिकल की सुविधा देने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। 
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का संगठनात्मक दौरा कार्यक्रम की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव के साथ प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, प्रदेश संयोजक,सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित कर्मचारी (पेंशनर) प्रकोष्ठ के श्री अनिल पाठक भी उपस्थित थे.पेन्सनर्स महासंध की बैठक मे सर्वश्री सुधीर पाठक दिनेश राम प्रदीप मिश्रा,बरनू राम राजकुमार षडंगी,सुखनाथ राम महतो, बिजय बिहारी के आर भगत, संतन प्रसाद बसंत थापा संदीप दास सुरेश प्रसाद सोनी मनहरण त्रिपाठी सुनील सिन्हा अनिल शर्मा के आर भगत गोविन्दप्रसाद मिश्रा पिताम्बर सिंह, सी. के. शाह,सत्यनारायण नन्दे एवं अन्य सेवानिवृत कर्मचारी बडी संख्या मे उपस्थित थे.

Leave Your Comment

Click to reload image