जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर-चिटकवाईन में अघोरेश्वर महाविभूति स्थापना दिवस समारोह का आयोजन,महाविभूति स्थल के स्थापना दिवस पर उमड़े श्रद्वालु,आश्रम में गूंज रहा अघोर महामन्त्र
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर-चिटकवाईन में अघोरेश्वर महाविभूति स्थापना दिवस समारोह का आयोजन,महाविभूति स्थल के स्थापना दिवस पर उमड़े श्रद्वालु,आश्रम में गूंज रहा अघोर महामन्त्र

नारायणपुर :- श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा स्थापित जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में महाशिवरात्री पर्व एवं महाविभूति स्थल स्थापना दिवस पर देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है नारायणपुर चिटकवाईन महोत्सव का शुभारंभ बुधवार सुबह पूज्य बाबा जी के द्वारा सर्वप्रथम महाशिवरात्री पूजन पश्चात अघोरेश्वर भगवान राम के चरण पादुका पूजा के साथ शुरू हुआ,जिले भर से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
    जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में महाशिवरात्रि पूजन एवं अघोरेश्वर महाविभूति स्थल का वार्षिकोत्सव
फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तदनुसार बुधवार, दिनांक 26 फरवरी, 2025 को जनसेवा अभेद आश्रम चिट्कवाइन, नारायणपुर, जशपुर (छ०ग०) में महाशिवरात्रि पूजन तथा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के महाविभूति स्थल पर चरणपादुका, शिवलिंग एवं प्रतिमा स्थापना दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी (अध्यक्ष : बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह व अघोर परिषद् ट्रस्ट) द्वारा किया गया। पूज्य बाबाजी ने सर्वप्रथम प्रातः 7:30 बजे विशाल बट वृक्ष के पास अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा स्थापित पंचमुखी शिवलिंग का विधिवत पूजन-आरती किया। इसके पश्चात् पूज्य बाबा जी ने अघोरेश्वर महाप्रभु की चरणपादुका-शिवलिंग व प्रतिमा पर भी माल्यार्पण, आरती-पूजन के उपरांत “अघोरान्ना परो मन्त्रः नास्ति तत्वं गुरोः परम” के अष्टयाम संकीर्तन का अघोरेश्वर समाधि की पञ्च परिक्रमा के साथ शुभारम्भ किया। संकीर्तन का समापन गुरुवार, 27 फरवरी, 2025 को होगा।बुधवार को जनसेवा अभेद आश्रम में सुबह से ही उत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धलुओं का तांता लगा रहा।  

   उल्लेखनीय है कि अघोर पंरपरा में समाधी का विशेष महत्व होता है। जिसके प्रति श्रद्धालुओं की यहां अटूट आस्था देखने को मिलती है।श्रद्धालुओं के लिए यंहा 24 घंटे भंडारा का आयोजन किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image