सड़क किनारे कटहल पेड़ से टकरायी बाइक, चालक की मौत, एक युवक घायल
ताजा खबरें

बड़ी खबर

सड़क किनारे कटहल पेड़ से टकरायी बाइक, चालक की मौत, एक युवक घायल

नारायणपुर :-नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेहराखर निवासी मोटर सायकिल चालक नागेश्वर राम और उसका साथी कोयला कछार निवासी बादल राम दोनों किसी काम से कुनकुरी गए थे वापसी अपने काम निपटा कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे कि कलीबा मेन चौक के पास कटहल पेड़ से अचानक  बाइक जा टकराई। इस घटना के बाद बेहराखर निवासी नागेश्वर को गंभीर चोट आई,ओर मौके पर उसकी मौत हो गई। दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हुआ जिसका इलाज कुनकुरी में जारी है।

पुलिस ने बताया कि नागेश्वर  16 फरवरी को अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर की ओर जा रहे थे कि अचानक आधे रास्ते कलीबा के चौक के पास कटहल पेड़ में जाकर मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर टकराई। इस घटना में नागेश्वर की मौके पर मौत हो गई दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने निजी वाहन की मदद से कुनकुरी भेजा गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। लोगों से सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,थाना प्रभारी सतीश सोनवाली ने बताया कि बाइक के अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ है।

Leave Your Comment

Click to reload image