CG Accident : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर..दादा व पोते की मौके पर मौत..महिला घायल..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

CG Accident : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर..दादा व पोते की मौके पर मौत..महिला घायल..पढ़ें पूरी खबर

CG Accident News/खैरागढ़. गंडई-कवर्धा मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दादा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में महिला (दादी) गंभीर रूप से घायल हुई है. यह हादसा गंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरही नदी पुल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. यह दर्दनाक हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

जानकारी के अनुसार, साजा ब्लॉक के ग्राम पदमी निवासी परमेश्वर निर्मलकर, उनकी पत्नी इंद्राणी निर्मलकर और पोता डिकेश निर्मलकर लमरा गांव में अपनी बेटी के घर आए हुए थे. रविवार सुबह तीनों बाइक से अपने गांव पदमी लौट रहे थे. जैसे ही वे सुरही नदी पुल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

दरअसल, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परमेश्वर निर्मलकर और उनके पोते डिकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इंद्राणी निर्मलकर गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल महिला का इलाज गंडई के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

देखें घटना का सीसीटीवी फुटेज

फिलहाल, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हाइवा को बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए साफ देखा जा सकता है. हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है.

Leave Your Comment

Click to reload image