ताजा खबरें

बड़ी खबर

चैत्र नवरात्र आज से प्रारम्भ : जनसेवा ओघड़ आश्रम नारायणपुर  में हो रही है देवी की विशेष आराधना,भक्ति में लीन भक्तगण

नारायणपुर : आज से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हुआ है और आज से ही हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत 2082 की भी शुरुआत हो गई है,चैत्र नवरात्र के पहले दिन के साथ घर व मंदिरों में घट स्थापना की गई। घट स्थापना के साथ ही देवालयों में घंटे घडि़याल शंख नगाड़ों की ध्वनि गुंजायमान हो गई। इस दौरान माता रानी के जयकारे भी गूंजे। पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई।

    प्रसिद्ध अघोर संत भगवान अवघूत राम द्वारा नारायणपुर में स्थापित जनसेवा अभेद आश्रम के देवी मंदिर में नवरात्र पर विशेष पूजा-अर्चना का दौर आज से शुरू हो गया है। यहां विधि-विधान से मां सर्वेश्वरी की अराधना की जा रही है।इस जनसेवा अभेद आश्रम में नवरात्रि पर्व पर पूजा-अर्चना में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे है। इसके अतिरिक्त सुबह शाम  विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आरती में शामिल होने सुबह, शाम यहां आ रहे हैं।

 नवरात्रि के दौरान इस आश्रम में  अन्य जगहों से साधक भी आकर नौ दिनों तक वहीं निवास करते हैं और वे अनुष्ठान में शामिल होते हैं। नारायणपुर आश्रम में सप्तमी तिथि को मां का डोला निकालने की पंरपरा है। परंपरानुसार देवी मां सर्वेश्वरी का सोलह श्रृंगार कर उन्हें डोला में विराजमान कराया जाता है। इसके साथ ही बाजे-गाजे के साथ कीर्तन करते हुए ग्राम भ्रमण कराया जाता है। कीर्तन यात्रा देर रात तक चलती है। इस दौरान डोला के साथ चलने व यात्रा में शामिल होने के लिए भी होड़ लगी होती है।
     मां भगवती दुर्गा शक्ति स्वरुपा हैं और नवरात्रि के दौरान उनकी विशेष आराधना की जाती है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है, जो भक्त पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करता है, उसे इस दौरान साधक स्वयं में स्थित होकर मां के विभिन्न नौ स्वरुपों की साधना करते हैं। 

Leave Your Comment

Click to reload image